(रांची)सीसीएल में विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन

  • 27-Oct-24 12:00 AM

रांची 27 अक्टूबर (आरएनएस)। विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन आज दिनांक 26.10.2024 को केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर, सीसीएल, राँची में अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों के लिए किया गया। केंद्रीय अस्पताल, गांधीनगर से कुल 21 शिकायतें दर्ज की गईं। सभी शिकायतों में से अधिकांश क्वार्टर रख-रखाव, पीएफ एवं पेंशन दावों के निपटारे से संबंधित थीं, जबकि अन्य सेवा पुस्तिका से संबंधित मामलों थीं। अधिकांश मामलों का या तो समाधान कर दिया गया या सभी अभ्यर्थियों को उनकी शिकायतों का समयबद्ध एवं विशिष्ट समाधान सुनिश्चित किया गया, जो उन्हें दिए गए जवाब से संतुष्ट थे।इस अवसर पर श्री एन.के.झा, महाप्रबंधक (सीसीएमसी), श्रीमती कविता गुप्ता, महाप्रबंधक (मानव शक्ति), श्री राजीव रंजन शर्मा, महाप्रबंधक (सामाजिक सुरक्षा), श्री ए.के.मलिक, मुख्य प्रबंधक (पी), समाधान प्रकोष्ठ, श्री संजय भारती, वरिष्ठ प्रबंधक (पी-एनईई), सुश्री शैली टी नाग, प्रबंधक (कार्मिक), श्री सोमनाथ बनर्जी, उप प्रबंधक (वित्त-सीएमपीएफ), श्री नासिर तौहीद, उप प्रबंधक (सिविल), जीएनएच/जीएनसी, राजन कुमार चौधरी, सहायक प्रबंधक (सिविल), श्री वैभव सलूजा, सहायक प्रबंधक (कार्मिक), जीएनएच, श्री सेराज अहमद, सहायक प्रबंधक (कार्मिक), जीएनएच, शिखा अवस्थी, सहायक प्रबंधक (कार्मिक), सीएमएस और कॉन्ट्राक्चुअल वर्कर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी कर्मचारियों, संविदा कर्मियों ने शिकायत निवारण शिविर की पहल का स्वागत किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment