(रांची)सोनाहातू प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में शामिल हुए जिला परिषद् अध्यक्ष निर्मला भगत

  • 10-Feb-25 12:00 AM

सोनाहातू 10 फरवरी (आरएनएस)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ खगेश कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई।बैठक के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष बीना चौधरी उपस्थित थे।जिप अध्यक्ष ने 15 वें वित्त आयोग एवं मनरेगा योजना के बारे में जानकारी लेते हुए बारी-बारी से सभी मनरेगा कर्मियों से योजना के बारे में जानकारी लेने के बाद क?ई दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष ने आदेश दिया कि जिस पंचायत में योजना का संचालित करना होगा उस पंचायत के जनप्रतिनिधियों को खबर मिलनी चाहिए क्योंकि योजना में उनकी भी भागीदारी होनी चाहिए। बैठक के दौरान जिप उपाध्यक्ष बीणा चौधरी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कोई भी योजना चले सभी की भागीदारी हो ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की कठिनाइयां नहीं हो। सभी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से संचालित करना होगा।सोनाहातू पश्चिमी जिप सदस्य मंजु देवी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को सूचारु रुप से चलाने में ध्यान देने की जरूरत है। ग्राम सभा द्वारा दिए गए आवास सूची को जांच करने के उपरांत ही प्रखंड कर्मियों को काम करना चाहिए ताकि सीधे साधे ग्रामीणों को लाभ मिल सके। समीक्षा बैठक में पूर्व जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा,प्रखंड एवं अंचलक्रमी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment