(रांची)स्वाति संदीप विदेश सेवा के लिए नवंबर के दूसरे सप्ताह में प्रशिक्षण हेतु दिल्ली में योगदान देंगी

  • 18-Oct-23 12:00 AM

चतरा 18 अक्टूबर (आरएनएस)। चतरा जिला मुख्यालय स्थित बिंद महल्ला की बेटी स्वाति संदीप, पिता कृष्ण कुमार वर्मा को भारत सरकार ने भारतीय विदेश सेवा के लिए घोषित किया है.ज्ञात हो कि स्वाति संदीप ने वर्ष 2022 ई. की सिविल सेवा परीक्षा में 490वीं रैंक हासिल की है। भारत सरकार द्वारा भारतीय विदेश सेवा पद की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, जो नवंबर के दूसरे सप्ताह में प्रशिक्षण के लिए दिल्ली में योगदान देगी।स्वाति संदीप के परिवार में पिता कृष्ण कुमार वर्मा और माता मंजू सिंह ने अपनी बेटी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. सविता संदीप की बड़ी बहन सोनाली संदीप भी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं। स्वाति का एक भाई है जो आईआईटी की तैयारी कर रहा है। स्वामी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी स्कूल हज़ारीबाग़ और संत कोलंबस कॉलेज हज़ारीबाग से वर्ष 2021 में फिजिक्स ऑनर्स के साथ पूरी की है। उनके पिता कृष्ण कुमार वर्मा झारखंड शिक्षा परियोजना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. स्वाति संदीप की सफलता पर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा चतरा गर्वान्वित है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment