(रांची) कांके में सीसीएल बनायेगी 200 सैया का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

  • 06-Dec-24 12:00 AM

सीसीएल ने अस्पताल बनाने के लिए किया त्रिपक्षीय समझौता रांची 6 दिसंबर (आरएनएस)। गुरुवार को झारखंड की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। कांके , रांची में 200 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशलिटी (कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और न्यूरोलॉजी) अस्पताल की स्थापना के लिए सीसीएल, बाबासाहेब अंबेडकर वैद्यकीय प्रतिष्ठान (बीएवीपी) और धन्वंतरी आरोग्य सेवा संस्थान (डीएएसएस) के बीच त्रिपक्षीय समझौता किया । यह समझौता सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में आयोजित एक समारोह में संपन्न हुआ। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री निलेन्दु कुमार सिंह की उपस्थिती में यह महत्वपूर्ण समझौता हुआ। अस्पताल की प्रमुख विशेषताएं:• 200 बिस्तरों की क्षमता वाला अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल• कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और न्यूरोलॉजी में विशेषज्ञ सेवाएं• किफायती दरों पर जनता के लिए सुलभ चिकित्सा सुविधाएं• नवीनतम तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित स्वास्थ्य सेवा केंद्र*सीसीएल की प्रेरणादायक नेतृत्व क्षमता*यह पहल सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री निलेन्दु कुमार सिंह के दूरदर्शी और प्रेरक नेतृत्व का परिणाम है। श्री सिंह के मार्गदर्शन में सीसीएल ने न केवल कोयला खनन क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि समाज के समग्र विकास और कल्याण में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा, सीसीएल का उद्देश्य सिर्फ कोयला उत्पादन नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना भी हमारी प्राथमिकता है। यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।*समाज कल्याण में सीसीएल की अग्रणी भूमिका*सीसीएल ने हमेशा समाज के विकास और कल्याण को प्राथमिकता दी है। कंपनी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन के क्षेत्र में कई पहलों के जरिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। इस अस्पताल की स्थापना न केवल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम करेगी, बल्कि इसे लोगों के लिए एक नई उम्मीद और जीवन रेखा के रूप में देखा जा रहा है।इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, बीएवीपी और डीएएसएस के वरिष्ठ प्रतिनिधि, और सेवांकुर भारत की टीम के डॉक्टरों उपस्थित रहे । अवसर विशेष पर श्री ए. सी. मोहंता, डॉ. रत्नेश जैन, श्री आर. आर. सिंह, श्री पी. के. साहू और श्री अमित प्रकाश एवं अन्य उपस्थित थे ।*बीएवीपी और डीएएसएस का सहयोग*बाबासाहेब अंबेडकर वैद्यकीय प्रतिष्ठान (बीएवीपी) और धन्वंतरी आरोग्य सेवा संस्थान (डीएएसएस) के सहयोग से यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगा। बीएवीपी, महाराष्ट्र के संभाजीनगर में स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो अपनी सामाजिक और चिकित्सा सेवा पहलों के लिए प्रसिद्ध है।*स्वास्थ्य सेवा में नया युग:*यह अस्पताल स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाने के साथ-साथ आम लोगों के लिए सुलभ, सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं सुनिश्चित करेगा। यह पहल सीसीएल की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। लोगों के लिए यह अस्पताल न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक नई शुरुआत है, बल्कि समाज के कल्याण और क्षेत्रीय विकास की ओर एक मजबूत कदम भी है।ज्ञात हो कि सीएमडी सीसीएल श्री निलेंदु कुमार सिंह के नेतृत्व में कंपनी नित्य नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं और समावेशी विकास के पहलों से लोगों चेहरे पर मुस्कान फैला रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment