(रांची) गांधी जयंती पर गरीबों का निशुल्क कराया भोजन
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस के द्वारा महात्मा गांधी के जयती के मौके पर गरीब बच्चों के बीच भोजन वितरण किया। आज महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती है। अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष हुसैन खान ने बच्चों के बीच सौकड़ो खाना का डब्बा बांट कर बच्चों को महात्मा गांधी के जीवनी भी बताया और कहा कि महात्मा गांधी पुरे जीवन देश के लिए त्याग दिए।इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि झूठ पर करुणा की राजनीति नफरत की राजनीति पर हो हावी हो। कांग्रेस ने झूठ पर सच्चाई की जीत की दिशा में काम करने का भी संकल्प लिया और यह सुनिश्चित किया कि करुणा की राजनीति नफरत प्रतिशोध और पूर्वाग्रह की राजनीति पर हावी हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...