(रांची) गैस सेरेंडर लेकर घर लौट रहे स्कूटी सवार युवक को तेज रफ्तार में जा रही वाहन ने ठोका मौके पर ही हुई मौत

  • 12-Dec-23 12:00 AM

चतरा/रांची 12 दिसंबर (आरएनएस)। सदर थाना क्षेत्र के भेड़ीफॉर्म के समीप एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने स्कूटी सवार को ठोक दिया। जिससे मौके पर ही स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुरकुट्टा गांव निवासी प्रेम भुइयां के रूप में की गई। मृतक युवक गैस सिलेंडर में गैस भरवाकर चतरा से घर लौट रहा था। इधर घटना के बाद चारपहिया वाहन फरार हो गया है।इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा इटखोरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के आश्रित को उचित मुवावजा और सड़क सुरक्षा के तहत सड़क पर उचित सुविधा प्रदान करने की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। घटना की मिली जानकारी के अनुसार मृतक स्कूटी से गैस सिलेंडर में गैस भरवाने चतरा आया हुआ था। वापस घर लौटने के क्रम में वह जैसे ही भेड़ी फॉर्म के समीप पहुंचा उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक चारपहिया वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस छतिग्रस्त स्कूटी को बरामद कर थाना ले आई है वहीं चारपहिया वाहन की तलाश में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment