(रांची) दामाद ने मारी ससुर को गोली,ससुर गंभीर रेफर

  • 09-Mar-25 12:00 AM

बरहरवा 9 मार्च (आरएनएस)। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के खेरबन्नी मोड़ पर रविवार की संध्या दामाद ने मारी ससुर को गोली,ससुर गंभीर रेफर, आरोपी गिरफ्तार।थाना क्षेत्र के लोगाई गाव के सुबोल कर्मकार(55) उसके दामाद गंगा दास ने परिवारिक विवाद में गोली मारकर गंभीर रूपसे घायल करदिया।पुलिस ने मोके से ही आरोपी गंगा दास को गिरफ्तार करलिया जबकि घायल को परिजनों और पुलिस की मदद से राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लेजाया गया गोली पीठ में लगी थी वही डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मालदा रेफर करदिया।वही इसकी सूचना मिलते ही राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव मौके पर पहुच छानबीन में जुटे थे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment