(रांची) दो दिवसीय सेमिनार आयोजित

  • 12-Mar-25 12:00 AM

सिल्ली 12 मार्च (आरएनएस)।- आगामी 12 एवं 13 अप्रैल को समाज को अनुसूचित जनजाति के सूची में सूचीबद्ध करने एवं पेसा कानून के संबंध में गहराई से विचार विमर्श को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसको लेकर प्रदेश संयोजक लालचन महतो ने गोला मुरी रोड भिखारी चौक के समीप होटल शिबू रेस्टोरेंट में एक बैठक रखी गई ! बैठक में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि सिल्ली विलेज रिसोर्ट सुलमजूड़ी में आयोजित इस दो दिवसीय से सेमिनार में कुरमी/कुडमी (महतो) समन्वय समिति झारखंड बंगाल एवं उड़ीसा के प्रतिनिधिमंडल भी हिस्सा लेंगे। जहां पहले दिन 12 अप्रैल को समाज से जुड़े साहित्यकार भाषाविद भाषा विद गाना एवं कलाकारों के साथ-साथ सामान्य समिति के सभी पदाधिकारी प्रभारी एवं समाजसेवी को आमंत्रित किया गया है । वहीं दूसरे दिन 13 अप्रैल को समाज के सभी जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों एवं बुद्धिजीवों को आमंत्रित किया गया है। दो दिवसीय सेमिनार के बाद आंदोलन को तेज किया जाएगा। वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक लालचंद महतो ने कहा कि सारे जनप्रतिनिधियों को एकजूट करने का काम करेंगे और हमारे संगठन के लोग लड़ाई लडऩे का काम करेंगे !




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment