(रांची)30 एकड़ जमीन को लेकर वन विभाग और ग्रामीणों में विवाद

  • 06-Feb-25 12:00 AM

रांची 6 फरवरी (आरएनएस)। सोनाहातु प्रखण्ड के दुलमी पंचायत अंतर्गत गाड़ाडीह ग्राम में वन विभाग का और ग्रामीण के बीच 360 एकड़ जमीन के लेकर विवाद उत्पन्न हो रही है इधर ग्रामीणों का कहना है हमारे पूर्वजों ने सन् 1900 में खरीदा है जिसका हमारे पास अभी भी कागजात है ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोगों का जमीन है और हम लोग बेचे नहीं हैं तो वन विभाग 1953 में कहां लिया ग्रामीणों ने बताया जब अधिकारी को दिखाना चाहा तो इनकार कर दिया इधर वन विभाग अधिकारी का कहना है सन् 1953 में 300 एकड़ जमीन खरीदे हैं और पौधा रोपण का कार्य कर रहे हैं इसमें ग्रामीणों ने रोक लगाया मेरा जमीन है हमारा जमीन है कह कर आज सोनाहातु थाना प्रभारी के समक्ष में वार्ता हुई जिसमें ग्रामीण ने बताया वन विभाग का काम नहीं होने देंगे और वन विभाग के अधिकारी ने बताया कल से पौधा रोपण का कार्य करेंगे अब देखने वाली बात यह है कि इसमें अधिकारी की जीत होती है या ग्रामीणों का जीत होता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment