(रांची)40 वर्षीय निमाय साव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
चन्द्रपुरा/रांची 9 अक्टूबर (आरएनएस)। दुग्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुग्दा बस्ती 40 वर्षीय निवासी निमाय साव की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत उस वक्त हो गई जब बाइक पर सवार हो अपने ससुराल जाने के लिए निकला। इसी दौरान जमुनिया नदी पुल के पास महुदा थाना के ग्राम रक्षा दल के ठीक सामने संध्या लगभग सात बजे विपरीत दिशा से आ रही कोयला से लदा हाईवा ट्रक संख्या जे एच 10 ए टी? ? 6328 ने ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या जे एच 0 9 ए के 45 71 को जोरदार टक्कर मार दी जिससे निमाय साव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के हाइवा चालक हाइवा छोड मौक़े से भागने में सफल रहा।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। आक्रोषित भीड़ को देख वहाँ तैनात ग्राम रक्षादल के सदस्य फरार हो गए। इधर परिजनों का कहना है कि जबतक उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक मृतक का शव नहीं उठाया जाएगा और न ही सड़क जाम टूटेगा। जिप सदस्य संतोष पांडे, विधायक बाघमारा ढुल्लू महतो घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे को लेकर पहल करने मे लगे है समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की मुआवजा की बात क्लियर नहीं हो सकी है, खबर लिखे जाने तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...