(रांची)65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव तालाब में तैरते मिला

  • 21-Nov-23 12:00 AM

पेटरवार 21 नवंबर (आरएनएस)। तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र स्थित तेनुघाट कॉजवे में एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ निवासी मूर्ति देवी (65 वर्षीय) के रूप में हुई है. इस संबंध में तेनुघाट ओपी के थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि दामोदर नदी के तेनुघाट कॉजवे में महिला का शव पानी में उपलता हुआ देखा गया. जानकारी मिलने के बाद वे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला.मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी महिलाजानकारी के अनुसार, मूर्ति देवी अपने माइके छपरगड्ढा गांव जा रही थी. इसी क्रम में वह तेनुघाट कॉजवे के निकट एक होटल में कुछ देर के लिए रुकी थी. इसके बाद वह नदी के किनारे गयी थी. हालांकि वह नदी में कैसे गिरी, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. परिजनों ने बताया कि सुबह ही वह घर से माइके जाने की बात कहकर निकली थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment