(राजगढ़)मथुरा में फूटेगी मटकी: राजगढ़ में दिग्विजय पर गरजे सीएम मोहन, बोले- जिनके मुंह से ओसाम जीÓ निकले उनको वोट नहीं मिलना चाहिए
- 02-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
राजगढ़ 2 मई (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिनके मुंह से ओसामा जी निकले उनको वोट नहीं मिलना चाहिए। सीएम ने कहा कि ये चुनाव दिग्गी और रोडमल नागर के बीच नहीं, बल्कि सनातन को गाली देने वाले और सनातनियों के बीच का इलेक्शन है। एमपी में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम मोहन यादव का धुआंधार प्रचार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को वे राजगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने बोड़ा में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री एक बार फिर राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय पर जमकर बरसते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि वोटिंग में पांच दिन बाकी है। राजगढ़ से फिर एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि लोकसभा की पूरी सीट एक तरफ और राजगढ़ की लोकसभा सीट दूसरी तरफज् राजगढ़ का चुनाव सबसे अलग है। ये चुनाव सनातन को गाली देने वाले और सनातनियों के बीच का चुनाव है। जिनके मुंह से ओसामा जी निकले उनको वोट नहीं मिलना चाहिए।-मथुरा में फूटेगी मटकी : सीएम मोहनवहीं सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहली बार आतंकवाद को खत्म करने के लिएÓ प्रधानमंत्री बने और दूसरी बार पीएम बने टहम सब की जान बचाने के लिए जब कोरोना काल का दौर आया, पीएम मोदी ने मुफ्त में टीका लगवाएंÓ जो आज भी हर एक के अंदर से मोदी-मोदी की आवाज आती है। अब तीसरी बार नरेंद्र मोदी को इसलिए जिताओ ताकि मथुरा काशी में कृष्ण गोपाल की जय जयकार हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में मथुरा में ही मटकी फूटेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...