(रामगढ़)अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन,18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का ना करें विवाह

  • 11-Oct-23 12:00 AM

बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप: उपायुक्त रामगढ़ 11 अक्टूबर (आरएनएस)। उपायुक्त चंदन कुमार के अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार ने बाल विवाह से होने वाली परेशानियों के संबंध में उपस्थित बच्चों एवं अन्य को जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह होने से बच्चियों को आगे बढऩे का मौका नहीं मिल पाता है एवं बच्चियां अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाती हैं जिसके कारण वह अपने पैरों पर खडी नहीं हो पाती। साथ ही बाल विवाह का असर उनके ही नही बल्कि उनके बच्चों पर होता है उनसे होने वाले बच्चे भी कमजोर जन्म लेते है।उपायुक्त ने बाल विवाह को रोकने हेतु उपस्थित अधिकारियों सहित बच्चियों से अपील किया कि कहीं भी अगर बाल विवाह हो रहा हो तो जिला प्रशासन को या संबंधित थाना को तुरंत सूचित करें।उपायुक्त ने सभी अभिभावकों को 18 से कम उम्र वाले बच्चियों की शादी न करने की अपील भी की। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी 18 से कम उम्र वाले बच्चियों का विवाह करवाते पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, फाउंडेशन के मेंबर, विभिन्न विद्यालयों की बच्चियां सहित अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment