(रामगढ़)अपर सचिव भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी रामगढ़ चंद्राकर भारती ने किया जिले का दौरा

  • 09-Nov-23 12:00 AM

रामगढ़ 9 नवंबर (आरएनएस)। अपर सचिव,भारत सरकार सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी आकांक्षी जिला कार्यक्रम रामगढ़ चंद्राकर भारती ने अपने दौरे के पहले दिन समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त एवं जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इससे पहले उपायुक्त चंदन कुमार और सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद द्वारा तकनीकी पदाधिकारी डी खानिकर का स्वागत किया।समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक के दौरान चंद्राकर भारती के द्वारा जल शक्ति अभियान कैच द रेन के तहत रामगढ़ जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।श्री भारती ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु श्री भारती ने जिला योजना पदाधिकारी एवं पीरामल फाउंडेशन की टीम को नियमित रूप से बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करने एवं आवश्यकता अनुसार कार्यों में सुधार करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने प्रखंड आकांक्षी कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू मनोज कुमार गुप्ता को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।दौरे के पहले दिन अपर सचिव ने समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक के उपरांत गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने रकुवा पंचायत में मिशन अमृत सरोवर के तहत निर्मित तालाब, बिरसा आम बागवानी योजना एवं कूप निर्माण योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर हुए कार्यों का जायजा लिया वहीं योजना के माध्यम से लोगों को मिल रहे हैं लाभ की जानकारी लेने के उपरांत उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment