(रामगढ़)एक दिवसीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
- 11-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
-इंटरनेट का सावधानी के साथ करें उपयोग-उपायुक्त-अनजान कॉल के माध्यम से अपने पर्सनल डाटा,फोटो ओटीपी पर शेयर करने से हो सकता है मुश्किलों से सामना-पुलिस अधीक्षकरामगढ़ 11 फरवरी (आरएनएस)। समाहरणालय स्थित टाउन हॉल में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के निदेश के आलोक में (बेहतर इंटरनेट के लिए एक साथ)थीम पर आधारित सुरक्षित इंटरनेट दिवस का जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार,उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो,सयुंक्त निदेशक(आईटी)सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद,अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष चाहर,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर,पुलिस उपाधीक्षक (साईबर)चंदन वत्स के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विद्युत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के दौरान राधा गोविंद विद्यालय के बच्चों द्वारा इंटरनेट का उपयोग एवं इंटरनेट कितना सुरक्षित है कैसे इसका इस्तेमाल करें इन सब विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी बिरेंद्र प्रसाद के द्वारा स्वागत संबोधन किया गया।उपायुक्त ने इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के उपयोग एवं साइबर ठग से कैसे बचे इन सब विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी स्कूली बच्चों को इंटरनेट में अनजान लोगों से संपर्क में आना कितना खतरनाक हो सकता है इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अपने फोटो या डाटा को अनजान व्यक्तियों के साथ इंटरनेट पर साझा करने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को इंटरनेट का अधिक उपयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए ही उपयोग में लाने की बात कही।कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने साइबर क्राइम से कैसे बचे इन सब विषयों के संबंध में उपस्थित सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट जितना सुविधा जनक है अगर इसका सावधानी पूर्वक प्रयोग नहीं करते हैं तो काफी समस्याओं का भी करना पड़ेगा सामना इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया में अनजान लोगों से अपनी पर्सनल दस्तावेज एवं ओटीपी अंजन लिंक पर ना क्लिक करने की सलाह दी।कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर सभी शुभकामनाएं देते हुए इंटरनेट के प्रयोग सिर्फ अपनी आवश्यकता अनुसार ही करें अंजन लिंक एवं साइट पर अपना दस्तावेज एवं अन्य जानकारियां साझा करने से साइबर ठगी का हो सकते हैं शिकार साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट का प्रयोग बड़े ही सावधानियां के साथ करें।कार्यक्रम के दौरान बढ़ाते हुए साईबर सुरक्षा के कारण और रोकथाम हेतु सयुंक्त निदेशक (आईटी) सह जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,अपर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,पुलिस उपाधीक्षक,सहायक प्रोफेसर , राधा गोविन्द विश्वविद्यालय रामगढ़,॥ह्रष्ठ कंप्यूटर साइंस, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा तकनीकी टिप्स पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित जिला एवं प्रखंड सभी पदाधिकारी के साथ कर्मी,प्रज्ञा केंद्र संचालको,छात्रों,अभिभावक, शिक्षक,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका,पंचायत प्रतिनिधि,एवं अन्य जन मानस को प्रशिक्षित किया गया।कार्यशाला में ढ्ढञ्ज एक्सपर्ट के द्वारा साइबर सिक्योरिटी से संबंधित सभी छोटे से बड़े जानकारियां साझा की गई।प्रमुख वक्ताओं निम्न बिंदु पर प्रकाश डाला :बिरेंद्र प्रसाद,संयुक्त निदेशक एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी- की महता एवं साइबर हाइजिन,मनीष,अपर सूचना विज्ञान पदाधिकारी,रामगढ़- इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग।राजदीप कुमार राम,ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ,रामगढ़ - सामान्य साइबर धोखाधड़ी से संबंधित पूरी जानकारी।अशिम कुमार महतो कंप्यूटर साइंस, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज-इंटरनेट के बारे में विस्तृत जानकारियां।डॉ विश्वजीत कुमार, व्याख्या, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय-ऑनलाइन कार्य के दौरान सुरक्षित तरीका।साइबर पुलिस शाखा ,रामगढ़- धोखाधड़ी के उपरांत की गतिविधि।साथ ही पूरे कार्यशाला में पूरे एक्सपर्ट दे द्वारा सुक्ष्म से सूक्ष्म जानकारियां दी गई।कार्यक्रम के दौरान गुरु नानक उच्च विद्यालय, रामगढ़ के विद्यार्थियों के द्वारा साइबर क्राइम एवं सिक्योरिटी से संबंधित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई जो बहुत ही ज्ञानवर्धक और मनोरंजन से भरी थी,दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब पसंद किया।ष्ठ्रङ्क विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में साइबर ठगी एवं उसके उपाय के बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया,मंच संचालन श्वेता वर्मा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ॥ह्रष्ठ, कंप्यूटर साइंस-रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज,सहायक प्रोफेसर-राधा गोबिंद विश्व विद्यालय,रामगढ़,सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर,रामगढ़ , ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर,सहित अन्य उपस्थित थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...