(रामगढ़)क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का हुआ आयोजन

  • 04-Oct-24 12:00 AM

-पीएम मुफ्त सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर-अपर महानिदेशक पीआईबी रांची एवं उपायुक्त रामगढ़ ने कार्यशाला में शामिल होकर इसे गरिमामयी बनाया-जेरेडा,झारखंड सरकार के तकनीकी विशेषज्ञों के पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर दी विस्तृत जानकारीरामगढ़ 4 अक्टूबर (आरएनएस)। सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभाग पत्र सूचना कार्यालय, रांची द्वारा रामगढ़ जिला प्रशासन के सहयोग से समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला वार्तालापÓ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसका विधिवत उद्घाटन सम्मानित अतिथि, पीआईबी (झारखंड एवं ओडिशा) के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा और मुख्य अतिथि उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा संपन्न हुआ।उद्घाटन सत्र में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, रामगढ़ प्रभात कुमार,जेरेडा से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ आर्यदिप्त जेना और बी.के. दास भी मौजूद रहे।वार्तालाप में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि उपायुक्त,चंदन कुमार ने अपने संबोधन में पत्र सूचना कार्यालय द्वारा जिले में वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित करने की पहल की सराहना की और प्रधान मंत्री द्वारा शुरू किए गए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आम जनों को बिजली आपूर्ति में होने वाले फायदे के दूरगामी असर को चिन्हित किया।कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे सम्मानित अतिथि,पत्र सूचना कार्यालय (झारखंड एवं ओडिशा) के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने बताया कि वार्तालाप आयोजन का मकसद आम और सहज भाषा में जिलों में जाकर के मीडिया से रूबरू होना है तथा विकास से जुड़े विभिन्न सरकारी योजनाओं पर खुले मंच पर द्विपक्षीय चर्चा करना है।उन्होंने पत्रकारों से पीएम सूर्य घर योजना पर चर्चा हेतु आए विशेषज्ञों की बातों को ध्यान पूर्वक समझने और आमजनों तक पहुंचाने का आग्रह किया।उपायुक्त चंदन कुमार ने इस योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि रामगढ़ जिले के कई महत्वपूर्ण सरकारी विभागों में झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी (जरेडा) के सहयोग से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य किया जा सकता है।परिचर्चा में वार्तालाप में झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी के सोलर एंड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के टीम लीडर आर्यदीप जेना ने कहा कि झारखंड राज्य में सौर ऊर्जा की बहुत अधिक संभावना है क्योंकि वर्तमान समय में राज्य में सौर ऊर्जा कुल बिजली उत्पादन में केवल 14त्न योगदान कर रहा है जबकि 2030 तक इसका लक्ष्य बिजली उत्पादन का 50त्न तक जाने का है।इसके लिए सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना और अन्य योजना जैसे कुसुम बीज योजना का काफी महत्व है। उन्होंने राज्य के गिरिडीह जिले में किए जा रहे हैं कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इस शहर को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी के सोलर एंड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के विशेषज्ञ बीके दास ने अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को सौर ऊर्जा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।कार्यशाला का संचालन पीआईबी रांची के मीडिया एवं संचार अधिकारी राजेश सिन्हा ने किया और सभी से वार्तालाप के दौरान पीएम सूर्य घर बिजली योजना के विभिन्न पहलुओं को आम जनों तक पहुंचाने के लिए इसके प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया। वहीं अपने स्वागत भाषण संबोधन में पीआईबी के कार्यालय प्रमुख, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर ने वार्तालाप की सार्थकता तथा इस रामगढ़ में आयोजित करने के प्रयासों और उद्देश्य की चर्चा करते हुए सभी सहभागियों और अतिथियों का इसमें शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।कार्याशाला के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पीआईबी रांची के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने सभी अतिथियों के विचारों के मुख्य बिंदुओ को इंगित करते हुए अपना बहुमूल्य समय निकाल कर वार्तालाप में शामिल होने हेतु आभार व्यक्त किया और बेहतर तालमेल और सहयोग हेतु किए गए प्रयासों को सराहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment