(रामगढ़)खेलो झारखंड अंडर 19 बालक बालिका वुशू वर्ग में
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ जिला को 3 गोल्ड 2 सिल्वर 2 ब्रांज के साथ रहा दूसरा स्थानरामगढ़ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य स्तरीय खेलों झारखंड के अंतर्गत एसजीएफआई वुशू स्कूल गेम का आयोजन खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ साहदेव इंडोर स्टेडियम में 7 और 8 अक्टूबर को संपन्न हुआ।जिसमें रामगढ़ जिला वुशू टीम अंडर-19 बालक बालिका वर्ग में 03 गोल्ड 02 सिल्वर और 02 ब्रांज मेडल प्राप्त कर ओवरऑल राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया,वही अंडर 17 बालक बालिका वुशू वर्ग में 01 गोल्ड 04 सिल्वर 05 ब्रांज मेडल प्राप्त कर ओवरऑल राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया।अंडर-19 बालक बालिका मे रीता कुमारी गोल्ड,अमन कुमार गोल्ड ,कृष्ण सिंहा गोल्ड,सुमित कुमार महतो सिल्वर, विनय कुमार सिल्वर, नीतू कुमारी ब्रांज नेहा कुमारी ब्रांच। वही अंडर 17 बालक बालिका वुशू वर्ग में खुशी कुमारी गोल्ड, सौरभ कुमार सिल्वर, सरवन कुमार पटेल सिल्वर,सचिन कुमार सिल्वर, पुष्पा कुमारी ब्रांज ,रानी कुमारी ब्रांज, विपुल कुमार ब्रांज, जयदीप कुमार ब्रांज, प्रीति कुमारी ब्रांज मेडल मिला। इस शानदार जीत पर रामगढ़ जिला उपायुक्त, विधायक सुनीता चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी नीलम कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, रामगढ़ जिला एडीपीओ कुमार राज, रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव सह कोच गौरी शंकर महतो , जिला वुशू एसोसिएशन के पदाधिकारी राजीव जायसवाल, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार,गौतम सिंह बम, तपेश्वर महली, बसंत कुमार चंद्रशेखर राम करमाली, वुशू खिलाड़ी में ज्ञान गौरव,समीर भुइया जीतू कुमार, परी सिंह, कविता बेदिया,शोभा कुमारी, सागर भुइया, राजकुमार ने शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...