(रामगढ़)जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता बालक,बालिका का हुआ समापन
- 14-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रखंड स्तरीय विजेताओं को मिलेगा ट्रैकसूट,बालक वर्ग में माण्डू एवं बालिका वर्ग में पतरातू प्रखंड रहा विजेतारामगढ़ 14 दिसंबर (आरएनएस)। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता बालक,बालिका 2023-24 के तहत सिदो कान्हू स्टेडियम रामगढ़ में फाइनल मुकाबले खेले गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त चंदन कुमार मैदान में पहुंचे।खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी खिलाडिय़ों की सराहना किया और कहां की जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जो भी प्रयास किए जा सकते हैं वे किए जाएं इसी कड़ी में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले के सभी पंचायतों में बच्चों के खेलने के लिए खेल का मैदान एवं उनमे मूलभूत सुविधा हो। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप के विजेताओं को ट्रैकसूट देने की घोषणा की। उपायुक्त ने कहा कि खिलाडिय़ों को ट्रैकसूट देने का उद्देश्य खिलाडिय़ों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे अन्य बच्चों को भी खिलाडिय़ों से प्रेरणा लेकर विभिन्न प्रकार के खेलों में आगे बढ़ाने के प्रति प्रेरित करना है। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए आप सभी के पास जो भी सुझाव हैं उसे आप जिला प्रशासन तक जरूर पहुंचाएं ताकि हम सभी मिलकर रामगढ़ जिले की पहचान खेल के दिशा में और आगे ले जाएं।जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला दुलमी एवं माण्डू प्रखंड के बीच खेला गया जिसमें माण्डू प्रखंड ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला पतरातू एवं माण्डू के बीच खेला गया जिसमें पतरातू प्रखंड 3-0 से विजय रहा।मौके पर उपायुक्त, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेमरोम,सहित अन्य के द्वारा विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।गौरतलब हो कि दोनों विजेता टीमों को 17 दिसंबर 2023 को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रांची भेजा जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...