(रामगढ़)पंकज महतो नें बड़की पोना में चलाया जनसंपर्क अभियान
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 23 अक्टूबर (आरएनएस)। किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी पंकज महतो ने चितरपुर प्रखंड के बड़की पोना पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र की लचर बिजली व्यवस्था,बेरोजगारी, शिक्षा और सरकारी योजनाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी कार्य में काम के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बिचौलिया हर ऑफिर पर हावी हो गया हैं,बिना बिचौलिया पकडे किसी भी तरह का कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि लगतार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा अभियान के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनी जाएगी और उसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।मोके पर प्रदीप कुशवाहा, सुशील ठाकुर,विजय दुबे, नीरज यादव ,दीपक कुशवाहा, आकाश तिवारी ,राजुल अंसारी ,रोशन तिवारी ,आरिफ राजा, अंकित पटेल, कल्याण, आरिफ खान, जिलानी खान दिलीप कुशवाहा ,संकेश्वर कुशवाहा ,लखविंदर राम दांगी, मरनी देवी,बिंदा देवी सहित कई मौजूद थे
Related Articles
Comments
- No Comments...