(रामगढ़)पल्स पोलियो अभियान का उप विकास आयुक्त ने किया शुभारंभ

  • 08-Dec-24 12:00 AM

पल्स पोलियो अभियान के तहत 171692 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराकरामगढ़ 8 दिसंबर (आरएनएस)। 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान का उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ में शुभारंभ किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाई गई।इस दौरान उन्होंने पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद सहित उपस्थित अधिकारियों ,चिकित्सकों में स्वास्थ्य कर्मियों को दिए।इस दौरान सिविल सर्जन,राज्य नोडल पदाधिकारी, एसीएमओ,डीएलओ, डीआरसीएचओ,डीएस सदर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।पल्स पोलियो अभियान के तहत 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 0 से 5 वर्ष तक के 171692 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 8 दिसंबर को 1067 बूथों पर व 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा उक्त कार्य हेतु 49 ट्रांजिट टीम एवं 34 मोबाइल टीम बनाए गए हैं साथ ही 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment