(रामगढ़)पवन इंटरप्राइजेज बना कंपनी और ग्राहकों के भरोसे का प्रतीक

  • 07-Feb-25 12:00 AM

-जॉनसन संबंध एप मिस्त्रियों के लिए होगा लाभदायक :अभिनव त्रिपाठी-संबंध लॉयल्टी कार्यक्रम में गुणवत्ता और विश्वनीयता की दी गयी विस्तृत जानकारीरामगढ़ 7 फरवरी (आरएनएस)। चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज के निकट स्थित पवन इंटरप्राइजेज में शुक्रवार को जॉनसन टाइल्स के तत्वाधान में संबंध लॉयल्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जॉनसन टाइल्स के झारखंड, बिहार,ओडि़सा और नेपाल हेड अभिनव त्रिपाठी पोर्सलानो के स्टेट हेड नवीन कुमार,जॉनसन के झारखंड हेड सौरभ सिंह,मार्बोनाइट एवं एंदुरा के स्टेट हेड निखिल राज, पोर्सलानो के उप प्रबंधक सौरव शेखर,जॉनसन के सहायक मैनेजर आनंद कुमार,मार्बोनाइट एवं एंदुरा के उप प्रबंधक शिव शंकर यादव, सहायक प्रबंधक सह कॉरपोरेट बिजनेस हेड (सीबीडी)अमित कुंवर एवं पवन इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर पवन कुमार शामिल हुए।इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।कार्यक्रम में जि़ले भर के विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हुए 100 से अधिक टाइल्स मिस्त्री (मेसन) को जॉनसन टाइल्स की गुणवत्ता और विश्वसनीयता की विस्तृत जानकारी दी गयी।श्री त्रिपाठी ने कहा कि अपनी बेहतर गुणवत्ता के कारण जॉनसन टाइल्स लोगों की पहली पसंद बन गयी है.उन्होंने कहा कि टाइल्स की दुनिया में पहली बार मिस्त्रियों के हित में एक स्कीम आया है टाइल्स मिस्त्रियों के लिए जॉनसन संबंध एप लॉन्च हुआ है।जिसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर टाइल्स मिस्त्री इसका फायदा ले सकते है क्योंकि अब जॉनसन टाइल्स के सभी प्रोडक्ट्स में एक क्यूआर (क्तक्र) कोड आ रहा है. इस क्यूआर को स्कैन करने से मिस्त्रियों को तुरंत प्वाइंट प्राप्त होगा. अपने प्राप्त पॉइंट्स से एक क्लिक में निश्चित उपहार या नगद राशि प्राप्त कर सकते है।टाइल्स कंपनी का यह स्कीम मिस्त्रियों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है।साथ ही कहा की पवन इंटरप्राइजेज नें अपने बेहतर प्रदर्शन और विश्वसनीयता के कारण कंपनी और ग्राहकों के भरोसे का प्रतीक बन गया है। प्रोपराइटर श्री कुमार ने कहा की टाइल्स जगत में जॉनसन टाइल्स बहुत बड़ा ब्रांड है.लोग जॉनसन टाइल्स खरीदने के साथ -साथ गारंटी भी लेते है।ग्राहकों का विश्वास का नतीजा है की आज टाइल्स जगत में जॉनसन टाइल्स को एक अलग पहचान मिली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment