(रामगढ़)पुलिस अधीक्षक नें अंतर-जिला चेक-नाकों का किया निरीक्षण,दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

  • 20-Oct-24 12:00 AM

रामगढ़ 20 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से अजय कुमार भा0पु0 से0 पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा अंतर जिला चेकपोस्ट तालातांड पतरातू घाटी (राँची सीमा) एवं पालू पतरातू - [- खेलारी रोड़ का औचक निरीक्षण किया गया एवं चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।औचक निरीक्षण में चंदन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु0)पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू,फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो0),मन्टू यादव,प्रचारी प्रवर, रामगढ,योगेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, पतरातू अंचल एवं पतरातू अनुमण्डल के सभी थाना/ओ0पी0 प्रभारी उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं सी0ए0पी0एफ0 सशस्त्र बल/जिला बल के साथ मिलकर दूसरे जिला से रामगढ़ आने-जाने वाले वाहनों का जाँच किया गया।पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को रामगढ़ जिला से आने जाने वाले वाहनों का अच्छे से जाँच करने का सख्त निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा विधानसभा निर्वाचन-को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु जिले में बनाये गये सभी अंतर जिला व अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment