(रामगढ़)बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 386072 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

  • 12-Nov-24 12:00 AM

-ईभीएम ले जा रही गाडिय़ों की होगी लाइव जीपीएस ट्रैकिंग,हर बूथ की सीसीटीवी लाइव वेब कास्टिंग के द्वारा की जाएगी निगरानी-मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व राजनीतिक सभा,जुलूस,धरना या प्रदर्शन पर पूर्णत रहेगा प्रतिबंध- उपायुक्त रामगढ़ 12 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा (आम) निर्वाचन के तहत 13.11.2024 को 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 197399 पुरुष,188662 महिला,एवं 11 थर्ड जेंडर इस प्रकार कुल 386072 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मतदान के दौरान विधि व्यवस्था एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं माइक्रो आब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 456 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए 456 पोलिंग पार्टी एवं 20त्न आरक्षित पोलिंग पर्सनल्स की नियुक्ति की गई है।प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कल सुबह से ही डिस्पैच सेंटर से ई0भी0एम0 एवं पोलिंग पार्टी का डिस्पैच शुरू कर दिया जाएगा। सभी ई0भी0एम0 की निगरानी हेतु गाडिय़ों में लाइव जीपीएस लगाई गई है जिससे सभी ई0भी0एम0 ले जा रहे गाडिय़ों को लाइव ट्रैकिंग किया जा सके। डिस्पैच के उपरांत सभी मतदान पदाधिकारी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर ही पहुंचेंगे और बूथ पर ही उनके रुकने की व्यवस्था की गई है किसी भी प्रकार का कलस्टर नहीं बनाया गया है। साथ ही हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी की सहायता से लाइव वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष से की जाएगी।मौके पर निर्वाची पदाधिकारी 22-बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी रामगढ़, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रामगढ़ सहित सभी मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment