(रामगढ़)बीएमएल फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की रांची में ईलाज के दौरान हुई मौत

  • 16-Dec-24 12:00 AM

-फैक्ट्री में कार्य के दौरान मजदूर भ_ी में बुरी तरह झुलस गया था-उचित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर शव के साथ किया गया प्रदर्शन-कम्पनी पर हमेशा सुरक्षा मानकों की अनदेखी का लगता रहा है आरोप-विधायक की उपस्थिति में पीडि़त के परिजनों एवं कम्पनी के बीच बनी सहमतिरामगढ़ 16 दिसंबर (आरएनएस)। गोला थाना क्षेत्र के कामता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड (बीएमएल) फैक्ट्री में लोहा निमार्ण भ_ी में कार्यरत मजदूर की राँची में ईलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोला के कोईया गाँव निवासी पोदो महतो 48 वर्ष बीएमएल फैक्ट्री अन्तर्गत श्री श्याम इंटरप्राइजेज में कार्यरत थे। गत 7 दिसम्बर को ड्यूटी के दौरान लोहा निमार्ण भ_ी से वे बूरी तरह झुलस गए। घटना के बाद आनन फानन में प्राथमिक उपचार के बाद रांची के देवकमल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया, ईलाज के दौरान शुक्रवार रात को पोदो महतो को निधन हो गया। निधन के खबर से पूरे गाँव में मातम पसर गया। -मुआवजा और नौकरी की माँग को लेकर शव के साथ प्रदर्शनपोदो महतो का शव शनिवार देर शाम गाँव पहुँचा,शव पहुँचते ही गाँव में मातम पसर गया, पोदो महतो के परिजन और ग्रामीण बीएमएल फैक्ट्री के समक्ष मृतक के शव को रखकर उचित मुआवजा और नौकरी की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। फैक्ट्री प्रबंधक से सफल वार्ता नहीं होने के कारण रात 8:00 बजे तक शव के साथ मृतक के परिजन,ग्रामीण एवं जेएलकेएम कार्यकर्ता डटे रहे।-विधायक की उपस्थिति में हुआ समझौतारामगढ़ विधायक ममता देवी , प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप एवं जिला पार्षद जलेश्वर महतो की उपस्थिति में स्व. पोदो महतो के परिजनों एवं श्री श्याम इंटरप्राइजेज के अधिकारियों के बीच समझौता हुई।इस समझौते के तहत कंपनी द्वारा पिडि़त परिवार को बतौर मुआवजा पंद्रह लाख देना तय किया गया,साथ ही तत्काल मृतक की पत्नी को स्थायी नौकरी पर रखा जायेगा तथा मृतक के लड़के के बालिग होने पर पत्नी की सहमति पर लड़के को नौकरी पर रखा जायेगा। मुआवजा राशि के तौर पर मृतक की पत्नी को तत्काल चौदह लाख पचास हजार का चेक दिया गया तथा शेष पचास हजार नकद भुगतान किया गया ताकि वो मृतक का अंत्येष्टि पर खर्च कर सके। समझौते पृ हस्ताक्षर करने वालों में विधायक ममता देवी, जिला पार्षद जलेश्वर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, कम्पनी प्रतिनिधि, मृतक के परिजन के अलावे जेएलकेएम के प्रवक्ता संतोष महतो, जेएलकेएम जिला अध्यक्ष देवानंद महतो, पूर्व प्रत्याशी पनेश्वर महतो, चंदन प्रसाद जिला अध्यक्ष काँग्रेस(ओबीसी मोर्चा) सहित कई लोग शामिल है।-बीएमएल फैक्ट्री पर सुरक्षा मानकों के खिलवाड़ का लगता रहा है आरोप।बीएमएल फैक्ट्री में आए दिन मजदूरों के साथ इस तरह की घटना घटती रहती है, फिर भी बीएमएल फैक्ट्री पर पूर्व में भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगता रहा है। गत चार-पाँच वर्ष पूर्व भी चार कर्मचारी बुरी तरह झुलस कर काल के गाल में समा गए थे। कंपनी को मजदूरों के हितों की तनिक भी परवाह नहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment