(रामगढ़)माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में बच्चों के बौद्धिक विकाश को लेकर कार्यक्रम
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिसियल इंटलीजेंस के विस्तार पर कार्यशाला का आयोजन-जानकारी लेने के लिए बच्चे दिखे अति उत्साहित-बेहतर मार्गदर्शन से वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सकेंगे बच्चे:साजिदरामगढ़ 30 नवंबर (आरएनएस)। चितरपुर जवाहर पथ स्थित माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में कंप्यूटर साइंस एवम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के विस्तार विषय पर कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्येशाला को आईआईटी कानपुर के लेक्चरर डॉक्टर एंज़ामामूल हक़ ने छात्रों के समक्ष विस्तार से वर्तमान युग मे कंप्यूटर एवम डिजिटल वल्र्ड पर बातें साझा की।साथ ही साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े अवसर एवम ऐ आई (्रढ्ढ) से जुड़े खतरों को बच्चों के बीच बातें रखे। कंप्यूटर लर्निंग और स्किल को किस तरह से विकास करना है प्रश्न उत्तर के माधयम से अवगत कराया गया।इस कार्येशाला मे बच्चों ने खुल कर डॉक्टर इंज़माम से प्रश्न किये।वहीँ माउंट एवरेस्ट स्कूल के डायरेक्टर साजिद हुसैन ने कहा कि इस तरह का कार्येशाला लगातार कराने से छात्र आज के युग के चुनोतियाँ से अवगत रहते हैं। साथ ही साथ भविष्य में इस तरह के कार्येशाला आयोजित करने का विश्वास दिलाया।इस कार्यशाला में शिक्षक अभिषेक कुमार, दीपेंदर कुमार,नीतू कुमारी,ज़मज़म तैयाबीन, मो युसुस एवम स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...