(रामगढ़)माउन्ट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल और बिहार के देव गांव के जामिया ट्रस्ट को नवाचार आधारित स्कूल बनाने में सहयोग पर समझौता
- 21-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़,21 अक्टूबर (आरएनएस)। चितरपुर जवाहर पथ स्थित माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में बिहार के औरंगाबाद के देव गांव से जामिया गौसिया वेलफेयर ट्रस्ट की टीम पहुंची।इस दौरान जामिया के डायरेक्टर गुलाम कादरी एवं माउंट एवरेस्ट के डायरेक्टर साजिद हुसैन के बीच बिहार के देव गांव में नवाचार आधारित स्कूल की स्थापना के लिए विस्तृत बातचीत हुई।जामिया 160 एकड़ के कैंपस में 1974 से मदरसा गौसिया को संचालित कर रही है। इस बातचीत में माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल नवाचार आधारित शिक्षा और व्यावहारिक एवं क्रियाशील पढ़ाई के लिए प्रयोगशाला का निर्माण तथा शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए सहयोग देने पर समझौता हुआ। इस समझौते में ये भी बात आई कि पूरे कैंपस को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकसित किया जाए जिससे इस से गांव के बच्चे,शिक्षक और अभिभावक को वर्तमान के चैलेंजेज के आधार पर शिक्षा का अवसर प्रदान किया जा सके। माउन्ट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साजिद हुसैन ने जामिया ट्रस्ट के टीम को बिहार से चल कर माउन्ट एवरेस्ट पुब्लिक स्कूल के कैंपस में आने के लिए टीम को धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया।बताते चलें कि माउन्ट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल 2015 से नवाचार आधारित गांव के परिप्रेक्ष में व्यावहारिक शिक्षा पे शोध कर रही है। शोध के लिए माउन्ट एवरेस्ट संस्था देश के प्रतिष्टित संस्थानों के प्रोफेसर एवम विज्ञानिको के साथ लगातार मिलने का काम कर रही है।इसमें मुख्य रूप से अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी बैंगलोर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर टीआईएफआर मुम्बई,बी आई टी सिंदरी धनबाद के प्रोफेसर एवम साइंटिस्ट का सहयोग सराहनीय है। माउन्ट एवरेस्ट संस्था के संस्थापक एरोस्पेस मटेरियल साइंटिस्ट भी हैं। इस मीटिंग में मोहम्मद यूसुफ, गुफरान अहमद, खुर्शीद आलम और सादिक सहित कई मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...