(रामगढ़)मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
- 20-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
जिले वासियों से रउपायुक्त ने की अपील,कार्यक्रम का उठाएं लाभरामगढ़ 20 दिसंबर (आरएनएस)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के मद्देनजर उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ गोला प्रखंड अंतर्गत चाड़ी पंचायत का दौरा किया।मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने चाड़ी पंचायत अंतर्गत तिरला मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने ने स्थल पर वाहनों की ब्वस्थित पार्किंग,मूलभूत सुविधाओं तथा पेयजल, शौचालय लोगों के शिविर तक आने हेतु सुविधा, शिविर के दौरान लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों को स्टाल लगाकर स्टॉल के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित व उनकी शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही मौके पर उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय शिविर मेंजिलेवासियों,जनप्रतिनिधियों से शिविर में भाग लेकर शिविर को सफल बनाने की अपील की।इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कुमार रजक,नजारत उप समाहर्ता रविंद्र कुमार गुप्ता, अंचल अधिकारी गोला समरेश कुमार भंडारी थाना प्रभारी गोला सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...