(रामगढ़)रजरप्पा मंदिर के पुजारी विनोद पंडा(लाल बाबा)के धर्मपत्नी का हुआ निधन
- 15-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
मृदभाषी स्वभाव के कारण पंडा समाज सहित क्षेत्र में शोक की लहररामगढ़ 15 दिसंबर (आरएनएस)। प्रसिद्ध शिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिके मंदिर के पुजारी 108 विनोद पंडा(लाल बाबा)के धर्मपत्नी ममता देवी का लंबी बीमारी के बाद शनिवार रात्रि लगभग एक बजे उन्होंने अंतिम सांस लिया।मृदभाषी स्वभाव के कारण सभी लोग उनसे अतिरिक्त प्रेम करतीं थी पिछले कई वर्षों से लगातार गंभीर बीमारी का सामना करते हुए भी उन्होंने कभी अपने चेहरे में सिकन नही आने दिया।हमेशा ही अपने दुखों को भूलकर हर आने जाने वालों को माँ की ममत्त्व देते हुए सभी को आदर सम्मान दिया करतीं थी यही कारण हैं की इनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर हैं।इनका अंतिम संस्कार रजरप्पा के भैरवी नदी तट पर किया गया जहाँ उनके छोटे पुत्र प्रवीर पंडा नें मुखाग्नि दिया वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया,वो अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं।मौके पर महेश सिंह(सोंढ)सेवई उत्तरी मुखिया कुलदीप सिंह,सहित पंडा समाज के प्रबुद्ध और अन्य गणमान्य मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...