(रामगढ़)रामगढ़ में आरसी रुंगटा ग्रुप के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवम प्रतिष्ठानों पर सुबह से चल रही है आईटी विभाग की छापामारी

  • 07-Dec-23 12:00 AM

रामगढ़ 7 दिसंबर (आरएनएस)। रामगढ़ के उद्योगपति रामचंद्र रूंगटा ग्रुप के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों पर इनकम टैक्स विभाग ने आज गुरुवार को सुबह 5:00 बजे के करीब छापामारी शुरू किया है। इस दौरान रुंगटा ग्रुप के हेसला स्थित रामगढ़ इस्पात, बूढ़ाखाप स्थित आलोक स्टील प्राइवेट लिमिटेड, डांडी स्थित आनंदित पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड, रामगढ़ में मेन रोड स्थित पीएनबी के निकट आवासीय कार्यालय, कुजू के नया मोड़ हीरक रोड स्थित श्रीराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के अलावा उनके रांची, रामगढ़, रांची रोड स्थित कार्यालय में छापामारी जारी है। वहां मीडिया कर्मियों समेत किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है। छापामारी दल में शामिल पटना आयकर विभाग के दर्जनों अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ की निगरानी में छापामारी कर रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment