(रामगढ़)रेड क्रॉस सोसाइटी की पुनस्र्थापना को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न
- 19-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-अमित कुमार सिन्हा ने प्राप्त किए सबसे ज्यादा 92 मतरामगढ़ 19 दिसंबर (आरएनएस)। रामगढ़ जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी के पुनर्गठन को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया जिला समाहरणालय सभाकक्ष में संपन्न हुई।निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत अमित कुमार सिन्हा ने सबसे ज्यादा 92, राहुल जैन 89, मनोज कुमार मंडल 85, विजय मेवाड़ 80, अमित साहू (अमित कुमार) 72, अनूप कुमार 72, दीपक कुमार सिन्हा 68, अभिषेक अग्रवाल 67, कमल किशोर अग्रवाल 67, मनोज चतुर्वेदी 66, अजीत कुमार जायसवाल 65, महावीर प्रसाद अग्रवाल 65, हरीश कुमार चौधरी 64, इंद्रपाल सिंह सैनी 64 एवं निशांत गुप्ता ने 64 मत प्राप्त किए।निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत उपायुक्त चंदन कुमार ने निर्वाचित सभी 15 अभ्यर्थियों को समाहरणालय सभाकक्ष में शुभकामनाएं दी।मौके पर उपायुक्त ने सभी निर्वाचित अभ्यर्थियों से रेड क्रॉस सोसाइटी रामगढ़ द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर कार्य योजना तैयार करने एवं जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी के बेहतर संचालन हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने की अपील की।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी शीलवन्त कुमार भट्ट,सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...