(रामगढ़)वार्षिक माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा केंद्रों का उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
- 12-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
-पारदर्शिता एवं कदाचार मुक्त कराए परीक्षाओं का आयोजन।उपायुक्तरामगढ़ 12 फरवरी (आरएनएस)। झारखंड अधिविध परिषद के वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ रामगढ़ जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा राधा गोविंद पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया साथ ही उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे आदि का भी जायजा लिया गया।उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों सहित परीक्षा कार्य में लगे अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने झारखंड अधिविध परिषद द्वारा जारी नियमावली का अक्षरश: से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...