(रामगढ़)विधायक ममता देवी ने संत शिरोमणि का लिया आशीर्वाद
- 12-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 12 फरवरी (आरएनएस)। संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर चितरपुर प्रखंड में आयोजित पूजा पंडाल में पहुँच कर रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चरणों में माथा टेका और उनके विचारों का स्मरण किया।उन्होंने कहा की संत रविदास जी ने कहा था मन चंगा तो कठौती में गंगा जिसका अर्थ है कि यदि मन शुद्ध है तो हर कार्य पवित्र हो जाता है।उनके विचार आज भी समाज में समानता,भाईचारे और मानवता के उत्थान के लिए मार्गदर्शक हैं।उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का जीवन वंचितों,शोषितों और दलित समाज को न्याय एवं अधिकार दिलाने के लिए समर्पित था। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में समानता और सद्भाव बनाए रखना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...