(रामगढ़)विरोध जताकर लगाई न्याय की गुहार

  • 18-Dec-23 12:00 AM

-कब्जा किए गये जमीन को मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदनरामगढ़ 18 दिसंबर (आरएनएस)। बारलौंग पंचायत के ग्रामीणों ने रामगढ़ अंचल के अन्तर्गत आने वाले आदिवासी रैयती और ग़ैरमजरूवा ज़मीन की क्रिश्चियन मिशनरी के क़ब्ज़े से क़ब्ज़ामुक्त करने को लेकर रामगढ़ अंचल अधिकारी सतेंद्र नारायण पांडेय को छ: सूत्री माँग पत्र सौंपा है।ज्ञात हो की विगत कई महीनों से बार्लोग(ज़ोराकाट) क्षेत्र में उक्त ज़मीन पर दिन रात चारदिवारी निर्माण,ज़मीन का प्लोटिंग और भूमाफिय़ाओं के साथ साथ बंदूक़धारियों के चहल कदमी से क्षेत्र में भय का माहौल है।रविवार को स्थानीय मुखिया रेखा देवी,सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता संतोष महतो एवं रामकुमार कश्यप के क्षेत्र के सैकड़ों रैयतों और ग्रामीण महिलाओं पुरुषों ने जब उक्त स्थान का मुआयना किया तो पता चला कि आदिवासी सरना स्थल,मड़ई को नष्ट कर दिया गया है।सैकड़ों पेड़ काटे गये हैं और पुराने तालाब को मिट्टी भरकर समतल कर दिया गया है।कऱीब 3 एकड़ ग़ैरमजरूवा ज़मीन को कब्जा करने के लिए बाउंड्री निर्माण किया जा रहा है और आम रास्ते को दीवार बनाकर बंद कर दिया गया है।आने जाने वाले आम किसानों और ग्रामीणों को बंदूक़धारी डराकर भगा रहे हैं।विरोध कर रहे अगुवाओं ने तत्काल इसकी दूरभाष द्वारा सूचना अंचल अधिकारी सतेंद्र नारायण पांडेय को दी और घटना स्थल पर काम बंद कराने की गुहार लगायी।बाद में अंचल अधिकारी रामगढ़ घटना स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणों से वार्ता कर जानकारी ली है तथा ग्रामीणों को न्याय का आश्वासन देते हुए कार्य रोकने तथा कब्जाधारियों को बंद गेट को खुला रखने और तत्काल सभी प्रकार के निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया है।सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता संतोष महतो ने कहा की रामगढ़ जि़ले मे भू-माफिया बेलगाम हो गये हैं ,असमाजिक तत्वों द्वारा षड्यंत्र के तहत न सिर्फ आदिवासियो की जमीन को छिनने का कुकृत्य किया जा रहा है बल्कि आदिवासी, झारखंडी परम्परा को जेसीबी चलाकर मिशनरी के हवाले करने का काम किया जा रहा है।समाजसेवी रामकुमार कश्यप ने कहा कि जहां एक ओर झारखण्ड में माटी और संस्कृति बचाने के लिये आंदोलन का दौर है वही विदेशी क्रिश्चियन मिशनरी भोले भाले आदिवासियों की सीएनटी ज़मीन को ट्रस्ट के बहाने औने पौने दाम में कब्जा रही है।ये लोग आदिवासी बहुल क्षेत्र में अपना झंडा गाडऩा चाहते हैं।बारलोंग पंचायत मुखिया रेखा देवी ने विस्तार से बताया की भूमि माफियाओ ने क्रिश्चियन मिशनरी-होली क्रॉस एकडेमी के नाम परलगभग 20 एकड़ भूमि कब्जा कर लिया है।उक्त भूमि जो कि रामगढ़ अंचल, बारलौंग मौजा अंतर्गत खाता नंबर -100,प्लॉट नंबर 1594-67 डिस्मिल,प्लॉट नंबर 1591- 1.80 एकड़,प्लॉट नंबर 1619- 3 डिस्मिल, प्लॉट नंबर 1615- 8 डिस्मिल जमीन पर कब्जा किया गया है जिसके कागजात भी अंचल अधिकारी को दिखाया गया।विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य निशा देवी,उपमुखिया बीरेन्द्र महतो उफऱ् बिरु, नितीश कुमार,सतीश आर्यन महतो,राजेंद्र महतो,सुनील महतो,संतोष महतो,प्रेमनाथ महतो,आर्यन रवींद्र,जितेंद्र महतो,सकेंद्र कुमार,कृष्णा कुमार,अनदीप कुमार,अशोक कुमार,रामकुमार,चंपा देवी,भीम महतो,जलेश्वर महतो सहित कई मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment