(रामगढ़)सीसीएल रजरप्पा को मिला सर्वेश्रेष्ठ क्षेत्र रनर अप पुरस्कार
- 15-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 15 नवंबर (आरएनएस)। 16-अगस्त से 15 नवंबर तक पूरे देश भर में चल रहे सतर्कता जागरूकता अभियान, 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्यों हेतु रजरप्पा क्षेत्र को सीसीएल के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का रनर अप पुरस्कार मिला है। सीसीएल मुख्यालय में आयोजित समापन समारोह में सीसीएल सीएमडी बी वीरा रेड्डी के हाथों यह पुरस्कार महाप्रबंधक पीएन यादव तथा सतर्कता जागरूकता के नोडल अधिकारी आशीष झा ने प्राप्त किया। महाप्रबंधक पी एन यादव ने बताया की जागरूकता अभियान के तहत जनभागदारी सुनिश्चित करते हुए रजरप्पा क्षेत्र द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे जागरूकता रथ,नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता,निबंध लेखन प्रतियोगिता,व्यक्तव्य प्रतियोगिता, क्विज़ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था।इसके अलावा संवेदकों हेतु कार्यशाला, सीसीएल कर्मियों हेतु कार्यशाला, वॉलीबॉल मैच,प्रेस/मीडिया के साथ संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। इतने वृहद स्तर पर सीसीएल कर्मियों तथा आम जनता के बीच सतर्कता जागरूकता हेतू किए गये कार्यों की वजह से हीं रजरप्पा क्षेत्र को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा भ्रष्टाचार ख़त्म करने हेतु बेस्ट प्रैक्टिसेस जैसे इंटिग्रिटी क्लब की स्थापना,वृहद् स्तर पर कोल स्टॉक तथा वेब्रिज पर सीसीटीवी लगाना,सभी फ़ाइलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करना, फिजिकल फाइल के जगह ई-ऑफिस फाइल पर काम करना आदि महत्वपूर्ण कदम उठाये गये। इसी कार्यक्रम में सतर्कता जागरूकता के नोडल अधिकारी आशीष झा को तकनीकी निदेशक बी साईराम ने सम्मानित किया। इस मौक़े पर सीसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, वित्त निदेशक पवन कुमार मिश्र सहित सीसीएल के विभिन्न उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...