(रामगढ़)सेवा ही लक्ष्य को चरितार्थ किया रामगढ़ पुलिस ने
- 09-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 9 जनवरी (आरएनएस)। रामगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार टांड़ में अज्ञात व्यक्ति का गिरा हुआ पर्स यातायातपुलिसकर्मी पु0अ0नि0विजय यादव एवं आरक्षी चन्द्राकर सोरेन को मिला उक्त पर्स में रुपया, आधार कार्ड,एटीएम कार्ड एवं अन्य जरुरी दस्तावेज थे।उक्त पुलिसकर्मियों के द्वारा तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई।आधार कार्ड में उपलब्ध पते पर सम्पर्क कर पर्स के वास्तविक मालिक को इसकी सूचना दी गई।इसके बाद उनका सत्यापन कर पर्स उनके सुपूर्द किया गया।दोनो पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गया कार्य आम जनमानस के सेवा के लिये रामगढ़ पुलिस की सदैव तत्पर रहने की भावना को दर्शाता है। उक्त कर्मियों द्वारा किया गया कार्य अन्य पुलिस कर्मियों के लिये अनुकरणीय है।यातायात पुलिसकर्मी के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य को मानयत्ता प्रदान करते हुये पुलिस अधीक्षक के द्वारा दो हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...