(रामगढ़)स्वास्थ्य पर ध्यान दें युवा,नशापान से बनाकर रखें उचित दूरी : थाना प्रभारी
- 05-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-मारंगमर्चा के फौजी फिटनेस जिम में हुआ जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मेंस शारिरिक गठन प्रतियोगिता का भव्य आयोजनरामगढ़ 5 जनवरी (आरएनएस)। चितरपुर प्रखण्ड के मारंगमर्चा पंचायत के सोंढ स्थित फौजी फिटनेस जिम में रविवार को जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग एवं मेंस शारिरिक गठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य अतिथि के रूप में रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय व विशिष्ट अतिथि सेवई उत्तरी मुखिया कुलदीप सिंह,मेजर डॉ सत्यप्रकाश पांडेय,सामजसेवी अमित तिवारी उपस्थित थे।जिम के निदेशक ज्वाला सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने कहा कि मौजूदा समय में युवा नशापान से उचित दूरी बनाकर रखे और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें क्योंकि स्वस्थ दिनचर्या से सफलता को नई गति दे सकते है युवा। कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।-ऐतेहासिक रहा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का कार्यक्रम ज्वाला सिंह फौजी फिटनेस जिम के निदेशक ज्वाला सिंह ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग एवं मेंस शारिरिक गठन प्रतियोगिता का कार्यक्रम पूरी तरह से ऐतिहासिक रही,प्रतियोगिता में युवाओं ने अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था जो पूर्णत:सफल रहा। -प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहन और हर संभव सहयोग मिलेगा : सत्यप्रकाश पांडेयमेजर डॉ सत्यप्रकाश पांडेय ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग एवं मेंस शारिरिक गठन प्रतियोगिता पूरी तरह से सफल रहा। प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।उन्होंने कहा कि युवा मेहनत करे और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में आगे बढ़े,प्रतिभावान युवाओं को हर संभव सहयोग किया जाएगा।कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट सन्नी क्षेत्री, राजू थापा, आकाश कुमार, चुन्नू कुमार, किशोर डिस्ट्रीब्यूटर, सूरज कुमार, हिमांशू कुमार ने सभी मानकों का ध्यान रखते हुए निष्पक्ष होकर निर्णय लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तरनजीत सिंह, उज्जवल सिंह, आशीष सिंह, राहुल कुमार, पवन तिवारी, बंटी दांगी, बादल दांगी, शुभम वर्मा,बबलू सिंह, सुनील कुमार, अमित कुमार तांती विजय साहू, सुब्रमण्यम प्रसाद, सुधाँसू पांडेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...