(रामगढ़)हिमाचल प्रदेश के मत्स्यपालन निदेशक ने आरा कोल खदान में केज कल्चर परियोजना का किया निरीक्षण

  • 17-Jan-25 12:00 AM

रामगढ़ 17 जनवरी (आरएनएस)। जिले के परित्यक्त आरा कोल खदान में संचालित केज कल्चर परियोजना का निरीक्षण हिमाचल प्रदेश के निदेशक मत्स्यपालन विवेक चंदेल ने किया। उनके साथ सहायक निदेशक मत्स्यपालन,रामगढ़ जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ.अरूप चौधरी,मुख्य अनुदेशक डॉ.प्रशांत कुमार दीपक, मत्स्य कृषक शशि कुमार एवं उनके सहयोगी,और अन्य अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।यह परियोजना राज्य योजना और डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट)फंड के तहत संचालित की जा रही है।इस परियोजना का उद्देश्य परित्यक्त जलक्षेत्रों का उपयोग करके मछली उत्पादन बढ़ाना और स्थानीय समुदायों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।*निरीक्षण के मुख्य बिंदु*निदेशक ने केज कल्चर की प्रक्रिया, रखरखाव,संचालन,और मछलियों के विपणन (बिक्री) से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।परियोजना से जुड़े किसानों के साथ संवाद किया गया और उनके अनुभवों व सुझावों को समझा गया।निदेशक ने इस परियोजना की सराहना करते हुए इसे अन्य राज्यों में लागू करने के लिए मॉडल परियोजना के रूप में प्रस्तुत करने की बात कही।*परियोजना के तहत योजनाएं*यह परियोजना राज्य सरकार की योजना और डीएमएफटी फंड के तहत संचालित है।राज्य प्रायोजित योजना: जलक्षेत्रों के बेहतर उपयोग के माध्यम से मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करती है।डीएमएफटी योजना: खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए परित्यक्त जलक्षेत्रों को उत्पादक संसाधनों में परिवर्तित करने का कार्य कर रही है।*परियोजना के लाभ*मछली उत्पादन में वृद्धि: केज कल्चर के माध्यम से जलक्षेत्रों का अधिकतम उपयोग हो रहा है।स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा: मत्स्यपालन से किसानों और युवाओं को रोजगार और आय के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।आत्मनिर्भरता: किसानों को नई तकनीकों का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।पर्यावरण अनुकूल विकास: परित्यक्त जलक्षेत्रों को उपयोग में लाकर सतत विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।*निरीक्षण के दौरान निदेशक की टिप्पणी*हिमाचल प्रदेश के निदेशक मत्स्यपालन विवेक चंदेल ने कहा कि यह परियोजना परित्यक्त कोल खदानों के जलक्षेत्रों के प्रभावी उपयोग और रोजगार सृजन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।उन्होंने इसे अन्य राज्यों में लागू करने की सलाह दी और स्थानीय किसानों की भागीदारी की सराहना की।यह परियोजना रामगढ़ जिले में राज्य योजना और डीएमएफटी योजना के सफल क्रियान्वयन का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment