(रामगढ़) शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन
- 21-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 21 जनवरी (आरएनएस)। डॉ एस राधाकृष्णन् शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरीगढ़ा,लारी के तत्वाधान में दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता - 2025 का सम्मापन हुआ।मंगलवार को हुए फाइनल मैच डॉ एस राधाकृष्णन् शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय सुकरौगढ़ा,लारी बनाम मर्हिषी परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीच खेला गया।जिसमें मर्हिषी परमहंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन रामगढ़ विजेता एंव डॉ एस राधाकृष्णन् शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय उपविजेता रहा।कार्य क्रम में मुख्य अतिथि सुधा चौधरी अध्यक्ष जिला परिषद् रामगढ़ गोपाल चौधरी पुर्व पार्षद तथा पन्नु रजक सेवानिवृत प्रधानाध्यापक महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय प्रभाकर सम्मानित सदस्य मनीष कुमार तथा प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार उपाध्याय के द्वारा अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो दिया गया।विजेता एवं उपविजेता के खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए मैच का सम्मापन किया गया।मैन ऑफ द मैच कृष्णा कुमार तथा मैन ऑफ द सिरिज का खिताब मो अख्तर को दिया गया। अम्पायर के तरफ से बटेश्वर कुमार, अमित करमाली और आकाश कुमार की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।मैच में उपस्थित शिक्षको में परवेज अख्तर,डॉ अशोक राम,नयन कुमार मिश्रा,बाबुचन्द प्रसाद,सुप्रिया बर्मन,मुरारी कुमार दुबे, डॉ राजेश माहतो,सुलेखा कुमारी,अशोक कुमार झा,मनमित कुमार,दिनेश कुमार, सुधीर कुमार,प्रकाश कुमार,राहुल सिंह सहित कई मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...