(रायपुर) चाम्पा में रेलवे प्रशासन के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया चक्का जाम
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 19 जनवरी (आरएनएस)। चाम्पा में रेलवे प्रशासन के एक गली को बंद करने के निर्णय के विरोध में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास और युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गिरीश मोदी ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन रोड पर चक्का जाम कर दिया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तहसीलदार व एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। पुलिस ने रूट चेंज करवा कर गाडिय़ों को निकालने का रास्ता दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी मेन रोड पर बैठे रहे और अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया।इस प्रदर्शन के दौरान गणेश श्रीवास ने कहा, रेलवे प्रशासन का यह निर्णय स्थानीय लोगों के हितों के विरुद्ध है। हम इस निर्णय का विरोध करते हैं और रेलवे प्रशासन से अपने इस निर्णय को वापस लेने की मांग करते हैं।गिरीश मोदी ने कहा, हमारी मांग है कि रेलवे प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करे और उनकी समस्याओं का समाधान करे। हम इस मुद्दे पर आगे भी संघर्ष करेंगे।इस प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अडिग रहे।इस मामले में रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों और भाजपा नेताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे पर आगे भी संघर्ष करेंगे।त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...