(रायबरेली)चले आओ चले आओ 25 रुपया पउआ जलेबी

  • 29-Oct-23 12:00 AM

रायबरेली 29 अक्टूबर (आरएनएस)।भदोखर क्षेत्र के भांव गांव में रविवार को रामलीला मेले का दूसरा दिन था। पहले दिन की अपेक्षा रविवार को मेला मैदान में दर्शकों की भीड़ अधिक रही, जिससे मेला मैदान में अपनी दुकानों को सजाकर बैठे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। रविवार को सबसे अधिक भीड़ झूले की तरफ देखने को मिली, जिसमें महिला दर्शकों की संख्या अधिक रही। इसी से सटे चाट के स्टालों के पास भी महिलाओं ने चाट व चाउमीन का लुत्फ उठाया। मेला क्षेत्र में तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं। इसमें मिक्की माउस,टेम्पूलून, हवाई झूला सहित छोटे-छोटे झूले भी लगे हैं। इसके अलावा मेले में जादू के करतब भी मेले में दिखाए गए। इसी तरह मेला क्षेत्र में लोगों की जरूरतों के तमाम सामानों की दुकानें लगी हैं। मेले की मशहूर गुड़ की जलेबी का स्वाद भी लोगों ने चखा।आप भांव का रामलीला मेला घूमने आएं और गुड़ वाली जलेबी खाए बिना चले जाएं तो समझिए कि आपका मेला घूमना अधूरा रह गया। जी हां, मेला चाहें कितना भी आधुनिक हो जाय मगर आज भी इस मेले में बिकने वाली गुड़ही जलेबी की खुशबू हर किसी के मुंह में पानी ला देती है। इस साल भी मेले में गुड़ही जलेबी की दर्जनों दुकानें सजी हैं। चीनी वाली जलेबी से अधिक ग्राहक इस जलेबी के हैं। आम से लेकर खास लोग इस लजीज व्यंजन का स्वाद लेना नहीं भूलते।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment