(रायबरेली)चोरी की साइकिल कबाड़ी के कब्जे से किया बरामद

  • 30-Oct-23 12:00 AM

लालगंज,रायबरेली 30 अक्टूबर (आरएनएस)।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बनई मऊ गांव में अर्जुन पुत्र हरि नारायण की नई साइकिल 3 वर्ष पूर्व चोरी चली गई थी। रविवार को गांव में कबाड़ खरीद रहे छंगा कबाड़ी के पास जब उसने अपनी साइकिल अच्छी तो वह हैरत में पड़ गया और उसने कबाड़ी से साइकिल के बाबत मालूमात हासिल की। कबाड़ी ने बताया कि यह साइकिल उसके गांव बनई मऊ के ही एक व्यक्ति ने उसके हाथ बेचा है ।अर्जुन ने जब उस व्यक्ति से साइकिल के बाबत पूछा कि उसकी साइकिल उसके पास कैसे पहुंची तो उसने बताया कि यह साइकिल उसके सातनपुर के रिस्तेदार ने उसे दिया था । अर्जुन ने बताया कि चोरी करने वाले व्यक्ति ने उसकी साइकिल को 3 वर्ष तक भुसैले में छुपा कर रखा था क्योंकि बरामद हुई साइकिल में भूसा लगा हुआ था।मामले में विवाद होने पर लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी ।मौके पर लालगंज पुलिस भी पहुंची। हालांकि मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment