(रायबरेली)पूर्व विधायक ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया स्वागत

  • 03-Oct-23 12:00 AM

रायबरेली 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला सहकारी बैंक के सभागार में पूर्व विधायक गजाधर सिंह की अध्यक्षता में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व विधायक ने जिलाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।बैंक अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि सदस्यता महा अभियान सहकारिता के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण कडी साबित होगी। जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल ने सहकारिता आन्दोलन को सुदृणीकरण में सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया गया है तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूर्णत: लागू किये जाने व समाज के अन्तिम व्यक्ति को लाभान्वित करने पर जोर दिया।जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ देवेन्द्र बहादुर सिंह ने सदस्यता महाभियान 2023 के लक्ष्य के सापेक्ष अधिक सदस्य बनाये जाने पर बल दिया।इस अवसर पर सदस्यता महाभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों के अध्यक्षों, सचिवों तथा शाखा के शाखा प्रबन्धकों एवं सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित करते हुए सम्मनित किया गया।कार्यक्रम में किरन सिंह, वीरेन्द्र सिंह,सुरेंद्र सिंह दाढी , अमरेश सिंह , राकेश प्रताप, कुंवर बहादुर सिंह , सुरेन्द्र कुमार मौर्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment