(रायबरेली)मां की भक्ति में डूबा जेल कैदी रख रहे नवरात्र व्रत

  • 08-Oct-24 12:00 AM

200 कैदी नवरात्र व्रत रहकर कर रहे मां दुर्गा की उपासना-बैरक में कैदी करते हैं मातारानी का भजन-कीर्तन--जेल प्रशासन की तरफ से कैदियों को दिया जा रहा फलाहार रायबरेली 8 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र पर पूरे जिले में भक्तिमय माहौल है।चारों तरफ माता रानी के जयघोष सुनाई दे रहे हैं।वहीं, जिला कारागार भी इससे अछूता नहीं है।जिला कारागार में अपने गुनाहों की सजा काट रहे बंदी इन दिनों मां अंबे की आराधना में लीन है। कोई पूजा पाठ कर रहा है तो कोई 9 दिन का कठिन व्रत धारण करके अपने अपराधों की क्षमा मांग रहे हैं। जेल में 200 बंदियों ने 9 दिन का उपवास धारण किया है। वे रोजाना सुबह-शाम देवी मां की उपासना कर रहे हैं। बंदियों की भक्ति को देखते हुए जेल प्रशासन भी आगे आ गया है और व्रत रखने वाले बंदियों के लिए फलाहार का प्रबंध किया गया है। संगीन अपराधों में सलाखों के पीछे बंद 901 कैदियों में से 200 कैदी नवरात्र का उपवास रख मइया की उपासना में लीन हैं। बात आस्था की है, लिहाजा जेल प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है। पूजन से लेकर उनके खान-पान तक का ध्यान रखा जा रहा है।इन सभी कैदियों को व्रत के अनुसार खाना-पीना दिया जा रहा है।उनके लिए उबला आलू, दूध, और केला की व्यवस्था कराई गई है।कैदियों द्वारा भजन कीर्तन कर माता की आरती उतारी जाती है। जेल का माहौल भी आस्था के रंग में रंग गया है।कैदियों के लिए पूजा सामग्री की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। वर्जनजेल के 200 बंदी नवरात्र में व्रत कर रहे हैं। नवरात्र व्रत को लेकर बंदियों में काफी उत्साह है। उनकी सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। पूजा में जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।अमन कुमार सिंहजेल अधीक्षक, रायबरेली




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment