(रीवां)भाजपा से मोह भंग, थामा कांग्रेस का हाथ
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रीवां 26 अक्टूबर (आरएनएस)। सेमरिया विधान सभा के सैकड़ों भाजपा कार्य कर्ता आज कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के हाथ सुमन वाटिका में कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों ने एक स्वर में कहा कि सेमरिया में परिवर्तन की हवा बह रही है। भाजपा विधायक और भाजपा से हम लोगों का मोह भंग हो चुका है। यदि इस बार भी बीजेपी को वोट किया,तो हमारा सेमरिया विधान सभा दहशत की आगोश में शमा जाएगा। हम लोग कहीं के नहीं रह जाएगें। लोग सूखा और बाढ़ में पलायन करते हैं,सेमरिया के मतदाता भय,आतंक और भ्रष्टाचार से पालयन करने को विवश हो जाएंगे।??कांग्रेस की लहर है..इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने कहा कि मैं सेमरिया में देख रहा हूँ,कि एक दम से कांग्रेस की लहर हैं। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि भाजपा के लोगों में कांग्रेस के प्रति भारी उत्साह है। आज ऐसे लोग कांग्रेस की सदस्यता लिए हैं, जिनकी आत्मा बीजेपी से जुड़ी है। इससे मैं समझ गया कि सेमरिया में ही नहीं, पूरे प्रदेश में एक दम से कांग्रेस की लहर है। लोग रोटी की तरह सत्ता को पलटना चाहते हैं।-सैकड़ों हाथ, कांग्रेस के साथ..आज बजरंग दल के कर्ता धरता गोकरण पाठक जो सेमरिया विधान सभा क सर्वे सर्वा हैं, उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। बहुंरी बांध,रंगौली,छेरहटा पंचायत,चौरा बीरखाम, बिटवा ,कबरा,कपसा पैपखरा,बनकुइयां ददरी आदि जगह से। अनिल तिवारी,निजामुद्दीन,शिवम शुक्ला,अशोक आदिवाणाी,हरिनाथ,राजा भाई पांडे, हनुमान सिंह,आशोक आदिवासी,तेजबली रावत,छोटीलाल कोरी,विजय सोनी,मनीष चतुर्वेदी,भैयालाल सोधिया,अमर पांडये,सुखेन्द्र नामदेव, मुकेश साहू,विजय सोनी सहित सैकड़ो लोग कांग्रेस में शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...