(रीवां)विंध्य क्षेत्र की सर्वाधिक भव्य एवं प्रतिष्ठित प्रदर्शनी

  • 06-Oct-25 12:00 AM

-प्रवेश निशुल्क रहेगारीवां 6 अक्टूबर (आरएनएस)। दिनांक 6, 7 एवं 8 अक्टूबर को कृष्णा राज कपूर आडिटोरियम में आयोजित की जा रही है।यह प्रदर्शनी प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सजी रहेगी।इस अवसर पर विभिन्न नगरों से आए हुए कलाकार एवं प्रदर्शक अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियाँ, ज्वेलरी, डिजाइनर वस्त्र, फर्नीचर, कैंडल, मिट्टी के हस्तशिल्प, स्वादिष्ट व्यंजन, चॉकलेट, बांस व लकड़ी के फर्नीचर, सजावटी सामग्री, सौंदर्य उत्पाद, क्राकरी, घर में उपयोग आने वाली सामग्री, इन स्पाट मेंहदी मेहंदी लगवाने की व्यवस्था, करवा चौथ की सामग्री, बेडशीट, स्वेटर, बच्चों के वस्त्र एवं अनेक आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।*विशेष आकर्षण*-*जरी जेवर प्रतियोगिता* : ब्यूटी पार्लर, ज्वेलरी एवं वेडिंग कलेक्शन से जुड़े उत्पादों को पुरुष एवं महिला दोनों के लिए विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अपनी मॉडल प्रस्तुत कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और अपने उत्कृष्ट उत्पादों को प्रदर्शित कर सकते हैं। आप हमारी टीम से सम्पर्क करें *संगीत संध्या* : रीवा हाट को और भव्य बनाने हेतु ख्यातिप्राप्त वादकों को आमंत्रित किया जा रहा है, जो अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।*स्वदेशी पथ*रीवा हाट ने पिछली प्रदर्शनी में भी स्वदेशी उत्पादों को आमंत्रित किया था।इस बार भी लोकल फार वोकल को प्राथमिकता के साथ आमंत्रित कर रही है ।इसमें हाथ से बने हुए उत्पाद को एक सम्मान के लिए जगह दे रही है।*बाल प्रतिभा मंच* : बच्चों के लिए गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, ताकि उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन और सम्मान मिल सके।आपकी गरिमामय उपस्थिति से न केवल रीवा हाट को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि हमारे प्रतिभाशाली प्रदर्शकों का उत्साह भी दोगुना होगा। आपके मंगलमय कदम इस आयोजन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।अत: आप सभी से सादर आमंत्रण है कि कृपया अपनी उपस्थिति से हमें अनुगृहीत करें और इस बहुआयामी उत्सव को सफल बनाएं।आपके सम्मान और आशीर्वाद की प्रतीक्षा में




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment