(रीवां) मंनगवा में विधिक साक्षरता शिविर महाविद्यालय में आयोजित हुई
- 26-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा 26 जून (आरएनएस)। जिला विधिक साक्षरता शिविर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य समीर मिश्रा जि़ला सचिव विधि के प्राधिकरण जिला न्यायालय रीवा के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय मंनगवा आयोजित हुआ कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा में हिमालय अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि मुख्य न्यायाधीश समीर मिश्रा विशिष्ट अतिथि यश बिंद्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यवहार न्यायालय मंनगवा कार्यक्रम की अध्यक्षता जन भागीदारी समिति अध्यक्ष संजय द्विवेदी के उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कानून की जानकारी आम नागरिक को के समक्ष जागरूकता पैदा करने सुनहरा अवसर है मुख्य अतिथि समीर मिश्रा उपस्थित जन समुदाय को संशोधन हुए नियम कानून की जानकारी अपने उद्बोधन में दिया श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि विधिक साक्षरता कल्याण के माध्यम से निशुल्क न्याय की भी व्यवस्था मध्य प्रदेश की सरकार में कर रखी है जिसकी जानकारी आम जनों को नहीं है जिसके चलते जगह-जगह जागरूकता शिविर का आयोजन के माध्यम से जागरूकता पैदा करने का पहल किया जा रहा है विशिष्ट अतिथि यश बिंद्रा ने अपने उद्बोधन कहा कि कुछ धाराओं में संशोधन हुआ है जिसकी जानकारी शिविर के माध्यम से आम जनों तक होनी चाहिए मध्य प्रदेश सरकार विधि विभाग द्वारा जगह-जगह तहसील ब्लाक नगरी निकाय स्तर पर विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कानून की जानकारी देकर निशुल्क न्याय व्यवस्था सुलभ कैसे कराया जाए यह संबंध में भी जानकारी दी है जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष संजय दुबे ने मुख्य अतिथि समीर मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट व्यवहार न्यायालय मंनगवा यश बिंद्रा एवं अन्य अतिथियों का ऐतिहासिक भाव स्वागत किया गया इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर राजदीप दीपंकर एडवोकेट विष्णु कांत शुक्ला यादवेंद्र सिंह सुभाष मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र तिवारी जितेंद्र वर्मा रोहित तिवारी राजा बाबा राम नारायण मिश्रा राजकुमार गुप्ता लव कुश गुप्ता शत्रुघ्न द्विवेदी वरिष्ठ समाज से मन्नू लाल गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अखिलेश मणि पांडे ने किया साक्षरता शिविर समापन के बाद बालक हर सेकेंडरी स्कूल मंनगवा तिवनी आलमगंज में भी आयोजित कार्यक्रम किया गया आम जनों में उत्साहित नजर आए निश्चित तौर पर केंद्र सरकार द्वारा संशोधित धाराओं की जानकारी आम जनों तक होनी चाहिए मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कानून का पाठशाला लगाकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जो बेहद सराहनी कार्यों को अंजाम देने में न्याय विभाग पूरी ताकत के साथ लगा हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...