(लखनऊ)आउटर रिंग रोड पर भीषण बस-ट्रक टक्कर, चालक घायल, सभी यात्री सुरक्षित
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 6 अक्टूबर (आरएनएस ):राजधानी के आउटर रिंग रोड पर सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिहार के मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रही एक यात्री बस आउटर रिंग रोड पर उदयत खेड़ा अंडरपास के निकट पीछे से एक अज्ञात ट्रक-कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में ड्राइवर फँस गया।घटना की सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और फायर बिग्रेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। राहत दल ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से बस के केबिन में फँसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। घायल चालक की पहचान नफीस पुत्र ज्ञानुद्दीन निवासी ग्राम पलड़ा, जनपद बागपत के रूप में हुई है। उसे एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।इस हादसे में सबसे राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी चालीस यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने तत्काल बस कंपनी से संपर्क कर दूसरी बस की व्यवस्था कराई, जिसके माध्यम से सभी यात्रियों को सकुशल उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।थाना स्थानीय पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क किनारे हटा दिया गया है, जिससे आवागमन की स्थिति सामान्य हो गई है। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा गया। हादसे के बाद यात्रियों में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल जरूर रहा, लेकिन तत्परता से की गई कार्रवाई के कारण कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना में शामिल अज्ञात ट्रक-कंटेनर की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार ट्रक चालक घटना के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि ट्रक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...