(लखनऊ)आलमबाग पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया
- 19-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
लखनऊ 19 जनवरी (आरएनएस ) के आलमबाग थाना क्षेत्र की पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था।गिरफ्तार किए गए अपराधियों में राम तीरथ, मोहित शुक्ला और मोनिस शामिल हैं। राम तीरथ को आम्र्स एक्ट से जुड़े पुराने मामले में काशीराम कॉलोनी से पकड़ा गया। मोहित शुक्ला को फतेहअली चौराहे से गिरफ्तार किया गया, जिस पर सड़क दुर्घटना और मारपीट के मामले दर्ज हैं। वहीं, मोनिस को उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा गया।पुलिस ने सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस कार्रवाई में थाना आलमबाग की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...