(लखनऊ)उत्तर प्रदेश: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का किसान न्याय योद्धा सम्मेलन , संगठन मजबूत करने और किसानों के अधिकारों की रक्षा पर केंद्रित

  • 06-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 6 अक्टूबर (आरएनएस )। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के निर्देशानुसार आज एक वृहद किसान न्याय योद्धा सम्मेलनÓÓ का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी, किसान न्याय योद्धा एवं डिजिटल किसान न्याय योद्धा शामिल हुए। सम्मेलन का उद्देश्य संगठन को सशक्त बनाना और किसानों की समस्याओं व उनकी मांगों को प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुँचाना था।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय तथा अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रभारी उत्तर प्रदेश अखिलेश शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मध्य जोन के चेयरमैन जगदीश सिंह ने किया।सम्मेलन की शुरुआत भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन शहीद किसानों और लखीमपुर खीरी की घटनाओं में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। साथ ही, जनपद फतेहपुर में दलित युवा किसान हरिओम बाल्मीकि की निर्मम हत्या पर भी शोक व्यक्त किया गया।सम्मेलन में किसानों की समस्याओं और उनकी 10 मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रमुख मांगों में एमएसपी गारंटी कानून लागू करना, किसानों का बकाया भुगतान, गन्ना मूल्य वृद्धि, महंगी बिजली दरें और स्मार्ट मीटर को वापस लेना, सरकारी बीमा कंपनियों के माध्यम से फसल बीमा और मुआवजा सुनिश्चित करना, नहरों की सफाई व सिंचाई सुविधाओं का प्रबंध, ऋण माफी योजनाओं का कार्यान्वयन, दुग्ध उत्पादकों के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करना, ग्रामीण रोजगार एवं कृषि-संबंधित परियोजनाओं से ग्रामीण पलायन रोकना और भूमि अधिग्रहण पर उचित मुआवजा सुनिश्चित करना शामिल था।डिजिटल किसान न्याय योद्धाओं की शुरुआत भी इसी अवसर पर की गई, ताकि किसानों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर उनकी समस्याएँ सीधे संगठन तक पहुँचाई जा सकें। साथ ही, वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया, जिसमें उपस्थित हजारों किसानों ने हस्ताक्षर कर भाजपा और चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत का पर्दाफाश किया।मुख्य अतिथि अविनाश पाण्डेय ने किसान कांग्रेस को महिला किसान, अति पिछड़ा किसान, दलित किसान और बटाईदार किसानों को संगठन से जोडऩे का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन के संघर्ष के माध्यम से ही देश में परिवर्तन संभव है। उन्होंने ऐतिहासिक रूप से पंडित नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी द्वारा किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं का उल्लेख किया और यूपीए सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफी और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में संशोधन के योगदान को याद किया।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी नीति पर चल रही है और यूरिया की कालाबाजारी तथा किसानों पर हो रही प्रताडऩा इसके उदाहरण हैं। उन्होंने कांग्रेस द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान करने और युवाओं को राजनीति में शामिल करने का संकल्प व्यक्त किया।सम्मेलन में प्रमुख रूप से ओमवीर तोमर, प्रबल प्रताप शाही, आर.सी. पांडे, शीतल मान, महेंद्र सिंह, खलील नम्बरदार, बृज मौर्य, रामभवन शुक्ला और शिव नारायण सिंह परिहार ने भी अपने विचार रखे।सम्मेलन को सफल बनाने में दीपक त्रिपाठी, सौरभ त्यागी, राहुल भाटी, प्रवीण, सर्वेश श्रीवास्तव, फरीद अहमद खान सहित हजारों किसान न्याय योद्धा, प्रदेश पदाधिकारी और डिजिटल किसान न्याय योद्धा शामिल हुए।इस सम्मेलन के माध्यम से अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने किसानों के अधिकारों की रक्षा और संगठन की मजबूती को प्राथमिकता देते हुए आगामी 2027 के चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने की दिशा में रणनीति को प्रभावी रूप से आकार दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment