(लखनऊ)ग्राम्य विकास विभाग ने उप मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी

  • 07-Oct-25 12:00 AM

लखनऊ 7 अक्टूबर ( आरएनएस )उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में ग्राम्य विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को निरंतर गति देने में जुटा हुआ है। विभाग ने विकासपरक और ग्रामोन्मुखी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, जिससे कई योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी स्तर पर पहुंचा है।उप मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विभाग मुख्यालय द्वारा नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती हैं, जिनमें प्रदेश भर के संबंधित अधिकारी वर्चुअली जुड़ते हैं। इन बैठकों की अध्यक्षता आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग करते हैं और ज्वाइंट कमिश्नर मनरेगा तथा उपायुक्त मनरेगा इसका संचालन मुख्यालय से करते हैं। विशेष ध्यान महिलाओं की सहभागिता पर दिया जा रहा है, साथ ही दिव्यांग जॉब कार्ड धारकों को उनकी सुविधा के अनुसार अधिक से अधिक काम उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। विभाग को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि मनरेगा के तहत व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यों को गाइडलाइंस के अनुरूप विविध गतिविधियों में कराया जाए।आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग श्री जी.एस. प्रियदर्शी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मानव दिवस सृजन, अमृत सरोवरों की देखभाल, देयों का समय पर भुगतान, एरिया इंस्पेक्शन, सोशल ऑडिट, प्रतिभा पोर्टल, कृषि संबंधित कार्य, महिला सहभागिता और 100 दिवस रोजगार समेत योजनांतर्गत सभी कार्यों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन वर्क वन एफटीओ में किसी भी प्रकार का विचलन नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, जिन श्रमिकों द्वारा जॉब कार्ड की मांग की जा रही है, उन्हें तुरंत उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए और प्रत्येक जॉब कार्ड में पूरे परिवार के सदस्यों का अंकन किया ज विकास विभाग के ये निर्देश यह सुनिश्चित करते हैं कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे और ग्रामीण क्षेत्र के विकास में नई गति आए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment